देव डोलियों को लेकर गढ़वाल महासभा हरिद्वार ने की बैठक आयोजित

 


हरिद्वार। कमल मिश्रा-गढ़वाल महासभा हरिद्वार के द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली माँ धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा के विषय में शिव विश्राम गृह अपर रोड हरिद्वार में बैठक हुई। बैठक में गढ़वाल महासभा के तत्वावधान में 14 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर होने वाली देव डोली शोभायात्रा के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में माँ धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुन्दरियाल महाराज उपस्थित थे। उन्होंने गढ़वाल महासभा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को देव डोली शोभायात्रा के विषय में प्रकाश डाला और विचार विमर्श किया गया। देव डोली शोभायात्रा जनवरी में माँ धारी देवी थाना नेहरू नगर कालोनी धरमपुर देहरादून से प्रारम्भ होकर हरॉवाला,डोईवाला, ऋषिकेश में रायवाला में नगर भ्रमण के पश्चात 14 जनवरी को 12 बजे हरिद्वार में पहुँचेगी, जिसका रात्रि विश्राम हरिद्वार में शिव विश्राम गृह अपर रोड हरिद्वार में ही होगा। .गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है एवं देश प्रदेश में रह रहे समस्त भक्तजनों के कल्याण की भावना को लेकर ऐसे दिव्य डोली शोभायात्रा को महाराज श्री कर रहे हैं। यह सौभाग्य गढ़वाल महासभा हरिद्वार को प्राप्त हुआ है। गढ़वाल महासभा के संयोजक महंत अनिल गिरी ने कहा कि बड़े हर्ष एवं खुशी की बात है कि माँ धारी देवी जी और देव नागराजा जी की शोभायात्रा का स्वागत एवं स्नान कार्यक्रम को भक्ति और श्रद्धा से पूर्ण करने का सहयोग गढ़वाल महासभा के सदस्यों ने लिया है। गढ़वाल महासभा के महामंत्री प्रमोद डोभाल ने कहा कि माँ धारीदेवी जी देवडोली एवं श्री देव नागराजा शोभायात्रा में बड़ी संख्या में संत समाज और सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग, एवं मातृशक्ति और गढ़वाल महासभा के समस्त सदस्य और पदाधिकारी इसमें सपरिवार भागीदारी करेगें और देव डोली शोभायात्रा को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें। सभा में महंत अनिल गिरी,अध्यक्ष मुकेश जोशी,तुषार धस्माना,देवेन्द्र दत्त शर्मा,जसराम ढौंडियाल, महामंत्री प्रमोद डोभाल, अनुज कोठियाल,मुकेश कोठियाल,प्रतिमा बहुगुणा,सुषमा रावत,आशुतोष गिरी,प्रेम प्रकाश धस्माना,सच्चिदानंद भट्ट,रमेश रतूड़ी,आदेश गिरी,अनिल रावत आदि ने अपने विचार रखे। सभा की अध्यक्षता गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी और संचालन महामंत्री प्रमोद कुमार डोभाल ने किया।