एसएसपी ने उद्यमियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया भरोसा
हरिद्वार। वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने उद्यमियों की समस्याएं सुनते हुए कहा है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गौरी शक्ति एप को बढ़ावा देने के लिए महिला कर्मचारियों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। मंगलवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में सिडकुल के उद्यमियों को संबोधित करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर उद्यमियों की शिकायतें सुनी। शिकायतें सुनने के बाद एसएसपी ने कहा उद्यमियों की समस्याओं के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह से सजग है। उद्यमियों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर परान परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस से उद्यमियों का समन्वय बना रहना बेहद जरूरी है। लिहाजा सिडकुल पुलिस उनकी समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर है। एसएसपी ने सभी उद्यमियों से कहा कि गौरा शक्ति एप की जानकारी कंपनियों में कार्यरत महिलाओं को जरूर दी जाए। यही नहीं उनके मोबाइल फोन में ऐप को डाउनलोड भी कराया जाए जिससे वह कोई परेशानी होने पर पुलिस से सीधे संपर्क कर सके। एसएसपी ने सिडकुल में भारी वाहनों के पार्क होने को लेकर भी विचार-विमर्श किया। एसएसपी ने कहा यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर उद्यमी भी सहयोग करें जिससे कि पुलिस के समक्ष कोई भी दिक्कत पैदा ना हो। बैठक में मौजूद उद्यमियों ने भी पुलिस को सहयोग की बात कही। इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव ज्वालापुर निहारिका सेमवाल सहित कई उद्यमी मौजूद रहे।