तृतीय वूशु गर्ल्स लीग का आयोजन आज
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन जनपद हरिद्वार द्वारा 30 नवंबर को तृतीय वूशु गर्ल्स लीग का आयोजन 40 वाहिनी पीएसी परिसर हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हरिद्वार जनपद के विभिन्न स्कूलों कालेजों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 30 नवंबर सुबह 9ः00 बजे मुख्य अतिथि 40 वी वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ददन पाल करेंगे। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन जनपद हरिद्वार की सचिव आरती सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह की विशिष्ट अतिथि उपवा की हरिद्वार जनपद की अध्यक्ष श्रीमती आभा पाल,40वी वाहिनी पीएसी के डिप्टी कमांडेंट सुरजीत पवार एवं सुश्री अरुणा भारतीय होंगे, प्रतियोगिता में 100 से अधिक बालिका वर्ग की खिलाड़ी भाग लेंगी। पुरस्कार वितरण 30 नवंबर की शाम की 4ः30 बजे किया जाएगा।