तृतीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का समापन


 हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के विराट् सभागार में तृतीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता विगत तीन दिनों से महिला एवं पुरुष सब जूनियर, जूनियर, सिनियर आदि सभी वर्गों के लिए गतिमान थी जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। समग्र प्रदर्शन के आधार पर हरिद्वार ने प्रथम, देहरादून ने द्वितीय तथा उधमसिंह नगर व नैनीताल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति एवं वैदिक विज्ञान प्रो.महावीर अग्रवाल ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर उन्हें आशीर्वाद दिया एवं खेल प्रतिभा को विकसित करने हेतु उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका एवं प्राच्य संकाय की अध्यक्षा प्रो.साध्वी देवप्रिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण की तरह अहर्निश खेल मार्ग पर चलने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन की प्रेरणा हमें खेल एवं योग सिखलाता है। अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ.एन.पी.सिंह, उक्त आयोजक मंडल के उपाध्यक्ष एवं भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भाई राकेश कुमार तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक युवा संन्यासी स्वामी आर्शदेव का भी उद्बोधन प्राप्त हुआ। विभिन्न संस्थानों से आए निर्णायकों ने उस अवसर पर प्रशंसनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार शारीरिक शिक्षण एवं खेल विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ.रामजी मिश्रा ने किया। समापन समारोह में कार्यक्रम के सचिव एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.कपिल शास्त्री सहित संदीप माणिकपुरी, डॉ.भागीरथी,डॉ.नरेन्द्र, डॉ.शिल्पा,डॉ.आरती पाल,डॉ.विपिन दूबे आदि उपस्थित रहे।