इंजी रामजी लाल हुए सेवानिवृत,अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, पत्रकार संगठनों ने दी विदाई
हरिद्वार। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर रामजी लाल को बुधवार को सेवानिवृत होने पर विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों,विभिन्न सामाजिक संस्थाओं,श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ साथ पत्रकार संगठनों ने भावभानी विदाई दी। रोशनाबाद स्थित ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में एडीएम वीर सिंह बुदियाल,एआरटीओ रतनेश सिंह व रश्मि पंत,मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, एसआरटीओ प्रवीण कौर,परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह,डीडीओ वेदप्रकाश के अलावा ग्रामीण निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विभू विश्व मित्र,सेवानिवृत मुख्य अभियंता वाईडी पांडे,अधिशासी अभियंता देहरादून प्रखण्ड अनिल कुमार,अधिशासी अभियंता टिहरी प्रखण्ड मीनल गुलाटी, अधिशासी अभियंता कोटद्वार प्रखण्ड दिनेश कुमार,अधिशासी अभियंता देहरादून नगर निगम अनुपम भटनागर,अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन अनंत सैनी,प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष श्रवण झा,महामंत्री अश्विनी अरोड़ा, जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया, श्रमिक नेता जटाशंकर श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इंजीनियर रामजी लाल को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महंत विष्णु दास,महंत रघुवीर दास,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी हरिहरानंद,महंत सूरज दास, महंत रामानंद सरस्वती,स्वामी ऋषि रामकृष्ण सहित कई संत महापुरूषों ने भी इंजीनियर रामजी लाल को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं दीघार्यू की कामना की। सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए इंजीनियर रामजी लाल ने कहा कि सभी के सहयोग, मां गंगा के आर्शीवाद और हरिकृपा से 37 वर्ष से अधिक का सेवाकाल पूरा कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि सौंपे गए कार्य को पूरी जिम्मेदारी से निभाने पर स्वयं को तो संतोष मिलता ही है, साथ ही जिनके लिए कार्य किया जा रहा है। उन्हें भी प्रसन्नता मिलती है। उन्हें संतोष है कि लंबे सेवा काल में उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाया। कुंभ मेले के दौरान चार महीने मे चार मंजिला भवन तैयार करना वे अपनी विशेष उपलब्धि मानते हैं।