थाना पथरी पुलिस ने पांच आरोपियों पर की गुण्डा एक्ट की कार्रवाई

 


हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने शराब तस्करी व गौकशी के पांच आरोपियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पथरी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजेश निवासी भोवापुर, अजय निवासी धनपुरा, फुरकान, इरफान व इकबाल निवासी कासमपुर थाना पथरी के खिलाफ गुण्डा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मयंक चौधरी पुत्र निवासी भोगपुर लक्सर को अवैध चाकू के साथ तथा सुलेमान व अंकित सैनी निवासी ग्राम धनपुरा को आपस में झगड़ा करते हुए गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है।