पांच अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के पंजीकरण नवीनीकरण स्वीकृत
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट में जिला सलाहकार समिति पी0सी0पी0एन0डी0टी0(प्रीकांन्सेप्शनप्री नॉटल डायग्नोस्टिक तकनीक्स ऐक्ट) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र-विनय विशाल हेल्थ केयर प्रा0 लि0, नेहरू नगर,रूड़की के नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसे जिलाधिकारी ने अनुमोदन प्रदान किया तथा इसके अलावा बैठक में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों-राधेश्याम हास्पिटल, बिजोली रोड, रूड़की एवं बांके बिहारी नर्सिंग होम एण्ड यूएसजी सेण्टर, सिविल लाइन खंजरपुर रोड, रूड़की के पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों को भी अनुमोदित किया गया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र,डॉ0संदीप निगम,डॉ0 सृष्टि तिवारी,एडवोकेट फरमूद अली, लीगल एडवाइजर, मनू शर्मा, डॉ0 डी0सी0 प्रसाद, समिति के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।