निर्मल अखाड़े की संपत्ति को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा-स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी
हरिद्वार। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पहुंचे सांसद साक्षी महाराज का अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के नेतृत्व में संतों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारो ंसे बात करते हुए सांसद हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज ने कहा कि श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा महान गुरूओं की तपस्थली है। अखाड़े पर गिद्ध दृष्टि लगाए बैठे असामाजिक तत्वों से अखाड़े की संपत्ति की सुरक्षा की जाएगी। विगत दिनों अखाड़े पर कब्जे के प्रयास को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नाकाम कर दिया। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह एवं कोठारी महंत जसविन्दर सिंह विद्वान संत हैं तथा उनके नेतृत्व में अखाड़ा धर्म के प्रचार प्रसार के साथ समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान कर रहा है। अखाड़े की संपत्ति को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकाण्ड पर उन्होंने कहा कि दिल्ली और लखनऊ में हुए हत्याकाण्ड को लेकर लोग बेहद आक्रोशित हैं। सरकार और पुलिस प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठोर सजा दिलानी चाहिए। जिससे कोई भी ऐसा अपराध करने के बारे में सोच भी ना सके। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के महामण्डलेश्वर स्वामी हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज अखाड़े की परंपरांओं को आगे बढ़ा रहे हैं। अखाडे़ पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने में भी उनका अहम योगदान रहा। स्वागत करने वालों में महंत अमनदीप सिंह,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,महंत गुरजीत सिंह,महंत खेमसिंह, महंत मलकीत सिंह, संत जरनैल सिंह, संत वीर सिंह, कारोबारी महंत रवि सिंह,स्वामी विष्णु महाराज, राजीव गुप्ता आदि शामिल रहे।