पांच लोगों को गिरफ्रतार कर आरोपियों के पास से करीब 17ग्राम से अधिक स्मैक बरामद
हरिद्वार। नशा के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्रतार कर लिया,जबकि आरोपियों के पास से करीब 17ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है। थाना सिडकुल पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए सचिन पुत्र उपल सैनी निवासी जलालपुर नारायण गुलड़िया नौगांव सादात अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल निवासी गोल वाला शिव मंदिर रावली महदूद सिडकुल के कब्जे से 5.33 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बलवंत सिंह, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी व गोपीचंद शामिल रहे। थाना कनखल पुलिस ने 12.4 ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी कनखल और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं जो युवाओं को नशा भेजते थे पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौर के अनुसार श्री यंत्र पुल के पास जब पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे तो पास की झाड़ियों के बीच आज वर्क नजर आए संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया तलाशी लेने पर चारों के पास से अलग-अलग पूरिया से स्मैक बरामद हुई आरोपी सोनू निवासी होली चौक कनखल को 6 दशमलव 10 ग्राम अमर निवासी सती घाट कनखल को एक दशमलव 75 ग्राम स्मैक राहुल निवासी होली चौक को 2.10 ग्राम तथा दीपक सैनी निवासी होली चौक को 2.09 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया