बिना सत्यापन कबाड़ी को दिया प्लॉट,पुलिस ने ठोंका 2.10लाख का जुर्माना

 हरिद्वार। बिना सत्यापन के कबाड़ बीनने वाले को प्लाट किराए पर देने वाले भू स्वामियों पर पुलिस ने 2लाख10 हजार का जुर्माना ठोक दिया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार अपने सहकर्मियों के साथ उन्होने अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान आदिल निवासी नील खुदाना ज्वालापुर के सुभाष नगर में स्थित प्लॉट में 11 कबाड़ फेरीवाले बिना सत्यापन के पाए गए, जिस पर आदिल पर 1लाख दस हजार का जुर्माना किया गया। इसी तरह हुसैन अहमद निवासी मोहल्ला पहुंच गई ज्वालापुर के सुभाष नगर स्थित प्लॉट में 10 फेरीवाले बिना सत्यापन के पाए गए जिसके खिलाफ 100000 का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि सभी कबाड़ी असम के रहने वाले है।ं पुलिस के अनुसार सत्यापन अभियान जारी रहेगा। बिना सत्यापन के कमरा अथवा प्लॉट देने पर भूमि स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।