जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर शांतिकुंज परिवार ,320 साधुओं में बाँटा कम्बल


 हरिद्वार। इन दिनों पूरा उत्तर भारत ठंड की ठिठुरन की चपेट है। पहाड़ के साथ मैदानी क्षेत्र में भी पिछले कई वर्षों से अधिक पारा गिरा हुआ दर्ज हो रहा है। इस कारण लोगों को अत्यधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पीड़ित मानवता के प्रति हृदय की गहराई से अपनी सहानुभूति रखनी वाली शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने गरीबों के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित करने का निर्णय लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि गायत्री परिवार अपने आराध्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी द्वारा बताये गये सूत्र-पीड़ित मानवता की निःस्वार्थ भाव से की सेवा-सहयोग ईश्वर आराधना समान है। इसमें अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य करते रहना चाहिए। शांतिकुंज इस दिशा में अपनी स्थापना काल से ही पीड़ितों व जरूरतमंदों की सेवा-सुश्रुषा करता आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार-पाँच दिन और अधिक ठंड पड़ने के आसार है। इसे देखते हुए गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल बाँटने हेतु टीम को निर्देश दिया। सर्वे कर खुले आसमान के नीचे गंगा तटों पर रहने वाले साधुओं को रात में कंबल दी। अनेक साधु ठंड से कांप रहे थे, जिन्हें कुछ राहत मिली। शांतिकुंज टीम ने पावन धाम, सर्वानंद घाट, भागीरथ बिंदु से लेकर ठोकर नं. 10 के निकट खुले आसमान एवं गंगा तट में रहने वाले 320 साधुओं में कंबल बाँटी। कंबल बाँटने गयी टीम में मंगल सिंह गढ़वाल,अरुण तोमर,राजेश गहलोत, विक्रम, आसमान नेताम आदि शामिल रहे।