हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी के निधन पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने शोक संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन के संघर्षशील एवं जूझारूपन का याद करते हुए डॉ. पण्ड्या ने कहा कि ऐसी आत्माएँ करोड़ों में एक होती हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी बच्चों को ईमानदारी के साथ मेहनत एवं लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं। वे एक दिव्य आत्मा थी, जिन्होंने असंख्य लोगों के लिए मिशाल की तरह जीवन जिया। मैंने उनके सादा जीवन को बहुत ही करीब से देखा है। अखिल विश्व गायत्री परिवार सादगी भरा जीवन जीने वाली हीराबा के निधन पर शोक प्रकट करता है और उनकी आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए सर्वशक्तिमान माता से प्रार्थना करता है। श्री मोदी सहित उनके सभी भाइयों को सान्त्वना देते हैं।
प्रधानमंत्री की माँ का निधन अपूरणीय क्षति- डॉ. प्रणव पण्ड्या