सोनीपत की टीम ने किया स्वामी श्रद्वांनंद हॉकी टूर्नामेंट पर कब्जा
हरिद्वार। ऑल इंडिया स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट का खिताब एक्सीलेंट सोनीपत की टीम ने अपने नाम कर लिया। आज खेले गये फाइनल मुकाबले में एक्सलेंस सोनीपत की टीम ने एनईआर वाराणसी की टीम को 4-1 से परास्त कर दिया। इस दौरान आयोजक मंडल ने हॉकी इंडिया के ऑफिशियलस और समिति के सदस्यों को सम्मानित भी किया। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्याल के मैदान में बुधवार को हॉकी इंडिया के तत्वावधान में 90वां हॉकी टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह तथा रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल और नगद पुरस्कार प्रदान किए। विजेता टीम को 61000 तथा उपविजेता टीम को 51000 का चेक प्रदान किया गया। समापन समारोह में बोलते हुए कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से निकलने वाले छात्रों ने आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई है। खेलों में भी गुरुकुल का गौरवशाली इतिहास रहा है। कुलाधिपति ने खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनकर खेलों में देश का नेतृत्व करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि गुरुकुल हॉकी के बढ़ावा को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। यहां से निकले खिलाड़ियों ने देश की हॉकी में अपना स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट समापन के दौरान कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु प्रोफेसर प्रभात कुमार, प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर देवेंद्र कुमार, डॉ अजय मलिक, प्रोफेसर अंबुज कुमार शमार्, प्रोफेसर एलपी पुरोहित, प्रोफेसर विवेक गुप्ता, डॉ राजेंद्र कुमार, प्रोफेसर सुचिता मलिक, प्रोफेसर बबीता शर्मा तथा प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।