सड़क दुर्घटना के बाद डिवाइडर पर फंसा डीसीएम

 


हरिद्वार। हरकी पैड़ी के सामने हाईवे पर हुई सड़क दुघर्टना में एक डीसीएम अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर फंस गया। जिससे डीसीएम चालक अंदर ही फंस गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व फायर टीम ने रेलिंग काटकर व क्रेन की मदद से डीसीएम में फंसे ड्राईवर को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। नगर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊंचा पुल दीनदयाल पार्किंग के सामने ऊंचा पुल पर एक डीसीएम ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक डीसीएम पर नियंत्रण खो बैठा। जिससे डीसीएम रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर टीम ने फंस डीसीएम को निकाला।