प्रधानमंत्री की माता के निधन पर गंगा में दीप दान
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेम नगर स्थित घाट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता हीराबेन के स्वर्गवासी होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख मां गंगा के चरणो में दीपदान कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिसमें जिले भर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री राजधर्म का पालन कर रहे हैं उसी तरह उन्होंने एक पुत्र होने के नाते अपने फर्ज का बखूबी निर्वाह करते हुए अपने पुत्र धर्म का पालन किया है देश के प्रधान सेवक होते भी अनेक जिम्मेदारियों के बीच भी समय-समय पर पहुंचकर अपनी मां का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लेना कभी नहीं भूले।