ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर एडीएम व एसएसपी को सौंपा ज्ञापन


 हरिद्वार। ई-रिक्शा पंचपुरी महासंघ ने एडीएम व एसएसपी हरिद्वार से भेंटकर ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों की परेशानी तथा रूट व पास को लेकर एसएसपी से चर्चा की। जिस पर एसएसपी अजय सिंह ने महासंघ के पदाधिकारियों की बात सुनकर इस पर संज्ञान लिया।महासंघ के अध्यक्ष नवीन तेश्वर ने कहा कि यात्रियों को ई-रिक्शा से मंदिरों व मठों को दिखाने के लिए कुछ प्रतिशत पासों की व्यवस्था की जाए जिससे यूनियनों के कुछ ई-रिक्शा चालकों को मंदिर दिखाने में असुविधा ना हो।महासंघ के महामंत्री राजू मनोचा व सह महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा कि पोस्ट ऑफिस से हरकी पौड़ी तक विकलांग व वृद्ध लोगों के लिए ई-रिक्शा के पास व व्हीलचेयर की समुचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने महासंघ को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी बात को जिलाधिकारी के समक्ष रखी जाएगी और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष नवीन तेश्वर, महामंत्री राजू मनोचा, सह महामंत्री विशाल गोस्वामी, कोषाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, संगठन महामंत्री राजकुमार एंथनी आदि उपस्थित रहे।