विधायक मदन कौशिक ने कड़च्छ में किया विकास कार्यो का शुभारम्भ


 हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक ने ज्वालापुर के वार्ड 35 के मोहल्ला कडच्छ में विकास कार्यों का नारियल तोड़ कर शुभारम्भ किया। विकास कार्यो के शुरू होने पर वार्ड के लोगों ने राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान के नेतृत्व में मदन कौशिक का स्वागत किया। राज्य अनुसूचित आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान ने कहा कि विकास पुरूष मदन कौशिक के प्रयासों घर घर शौचालय, गलीयों में सीसी रोड, सीवर, पेयजल लाइन, सामुदायिक भवन, आश्रम, मन्दिर का सौंदर्यकरण सहित 10 करोड़ रूपए की लागत से नाले का टेपिंग कार्य गतिमान है। मदन कौशिक ने कहा कि जनता से मिल रहे स्नेह व आर्शीवाद से पूरे शहर मे विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना ही उनका लक्ष्य है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाल रवि, पूर्व पार्षद लक्ष्मी देवी, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजेंद्र पटेल,पूर्व सभासद मेहरचंद, त्रिलोक सिंह, राजेश कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार, परविंदर कुमार,रमेश भूषण, बृजपाल, सुशीला देवी, शकुन्तला देवी, ममता, मीरा, शारदा, कलावती, गफ्फार, राम कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।