प्राधिकरण ने किया अवैध निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स सील
हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने,अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शुक्रवार को भी अवैध निर्माण,कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज प्रदीप कुमार द्वारा गाडोवाली रोड, निकट पंचायतघर, जमालपुर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं राहुल द्वारा आर्यनगर चौक से पहले रामनगर कालोनी ग्राम-अहमदपुर कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से बनाए गए कॉम्पलेक्स को अवर अभियन्ता त्रिपन सिंह पंवार,क्षेत्रीय सुपरवाइजर ललित कुमार, किशन यादव व प्राधिकरण की टीम ने सील किया।