एसएसपी अजय सिंह ने मालिकों को सौंपे बरामद फोन


 हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने गुम हुए 201 मोबाईल फोन बरामद किए हैं। शनिवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एसएसपी अजय सिंह ने बरामद मोबाईल फोन उनके मालिकों को सौंपे। बरामद किए गए विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन की कीमत 33 लाख 53 हजार रूपए है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लोगों के खोए हुए मोबाईल फोन बरामद करने के लिए सीओ ज्वालापुर व ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल को निर्देश दिए गए थे। सुश्री निहारिका सेमवाल ने अपनी कोर टीम के साथ मिलकर सर्विलांस की मदद से नवम्बर 2022 से वर्ष के आखिर तक गुम हुए विभिन्न कंपनियों के 201 मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों व उत्तराखण्ड के अलग अलग जनपदों से बरामद किए हैं। गुम हुए फोन के ईएमईआई नम्बरों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किए गए फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गए। एसएसपी ने बताया कि इस वर्ष हरिद्वार पुलिस 63 लाख 54 हजार रूपए से अधिक कीमत के मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। पुलिस टीम में साबबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई अनुरोध व्यास,हेड कांस्टेबल विवेक यादव,कांस्टेबल शक्ति सिंह गुसांई, योगेश कैंथोला, अरूण कुमार आदि शामिल रहे।