श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए चामुंडा देवी मंदिर-महंत शुभम गिरी
हरिद्वार। सपा नेता महंत शुभम गिरी ने सुनार कोठी स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग की है। महंत शुभम गिरी ने हरिद्वार के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से भी मंदिर खुलवाने में सहयोग करने की अपील की है। महंत शुभम गिरी ने बताया कि वन कानूनों के चलते पिछले कई वर्षो से श्रद्धालुओं के मां चामुंडा देवी मंदिर जाने लगी रोक को हटाने व मंदिर खोलने की मंाग को लेकर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी को ज्ञापन दिया था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने वन विभाग को मंदिर खोलने के लिए कोई रास्ता निकालने को कहा है। महंत शुभम गिरि ने कहा कि पौराणिक चामुडा देवी मंदिर से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। मंदिर खोलने के लिए कोई नियम बनाया जाए। इस मसले को लेकर वे मुख्यमंत्री,वन मंत्री,सभी कैबिनेट मंत्री और विधायकों से भी अनुरोध करेंगे। उन्होंने हरिद्वार के जनप्रतिनिधियों,समाजसेवीयों,संत समाज तथा वरिष्ठ गणों को मंदिर खुलवाने के लिए आगे आकर सहयोग करना चाहिए।