डम्पर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र के बूढ़ी माता मंदिर तिराहे के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल को भेजा,जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र की ओर से डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार गणपति धाम फेज एक राजा गार्डन निवासी रमेश चंद दुबे अपने स्कूटर से घर लौट रहे थे, लक्सर रोड पर बूढ़ी माता मंदिर के पास पहुंचते ही तिराहे पर सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी जिससे रमेश दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे अमित दुबे की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसे आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया।