कुष्ठ आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
हरिद्वार। पिछले 25 वर्षों से समाज के सबसे उपेक्षित-पीडित एवं कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रहे सामाजिक संगठन समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अपनी चल-चिकित्साल्य सेवा के माध्यम से आज चंडीघाट स्थित दयालपुरी कुष्ठ आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर के सफल आयोजन में संगठन के सहयोगी का सहयोग प्राप्त हुआ। चिकित्सा शिविर में कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप,मधुमेह एवं आधुनिक तकनीक से 19 प्रकार की रक्त जांचें भी की गईं। इसके अतिरिक्त कुष्ठ रोगियों के घावों की मरहम-पट्टी एवं शल्य चिकित्सा के साथ -साथ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन भी निःशुल्क वितरित किए गए।आपको बताते चलें कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट को गैर सरकारी सामाजिक संगठन है जो कि देश भर में विभिन्न स्थानों पर निवास करने वाले कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिवारजनों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। चिकित्सा शिविर में डॉ रश्मि, डॉ पुनिका, अशोक कुमार, अमित कुमार, लल्लन कुमार उपस्थित रहे।