ऋषभ पंत को शीघ्र स्वस्थ करे मां गंगा-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार। संत समाज ने कार दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विेकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शीध्र स्वस्थ होने की कामना की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार दुर्घटना में घायल होने का समाचार चिंताजनक है। उत्तराखण्ड के मूल निवासी ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी है। विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने कई प्रतियोगिताओं में शानदार जीत हासिल की है। उनके शानदार प्रदर्शन से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन हुआ हैं। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ऋषभ पंत को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है। मां मनसा देवी व मां गंगा उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।