18सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन की चेतावनी
हरिद्वार। राजकीय हाई स्कूल उच्चतर शिक्षक संघ ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों का डीए एरियर का विशेष भुगतान सहित 18 मांगों को लेकर रविवार तक कार्रवाई नहीं होने पर 4 फरवरी को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बीते 28 दिसंबर से लगातार मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को ज्ञापन सौंप चुके हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा मांग पूरी करने को दिए गए समय से भी ज्यादा समय बीत गया है। लेकिन कारवाई नही हुई है। शनिवार को राजकीय हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से मिला। संघ के अध्यक्ष पवन सैनी ने कहा कि जनपद में अधिकांश शिक्षकों की पासबुक अधूरी है ऐसे विद्यालय हैं जहां छात्र संख्या 30 से अधिक और 50 से कम है,विद्यालय विकास अनुदान मात्र 10000 भेजे गए हैं,जबकि छात्र संख्या 1 से 100 तक होने पर 25000 भेजने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों के रिक्त पद पर पदोन्नति करने की मांग की। लेकिन विभाग ने हमेशा अनदेखा किया है। समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों का जनवरी एवं फरवरी 2019 में दिए एरियर का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जिला महामंत्री कृपाल सिंह ने कहा कि जनपद में सैकड़ों शिक्षकों के काफी समय से अधिकारियों को पत्र जा चुके हैं लेकिन अधिकारी उनकी फाइलों को दबाकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो 4 फरवरी से शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मनीष कौशिक, अखलाक अहमद, राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।