स्कूल की वार्षिक पत्रिका का किया विमोचन


 हरिद्वार। एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक पत्रिका का विमोचन विद्यालय में आयोजित सादगी पूर्ण कार्यक्रम में अतिथियों ने किया। इस उपलक्ष्य में गुरूकुल कांगड़ी विवि के वेद विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर मनु देव ने कहा कि पत्रिका में प्रकाशित लेख मौलिक हैं और विषयों का चयन सामयिक है। संस्था के सचिव डा.अशोक शास्त्री ने कहा कि स्कूल पिछले अनेक वर्षों से प्रकाशित सामग्री विद्यार्थियों में वितरित करता रहा है। यह किसी भी संस्था के जीवन्त होने का प्रमाण है। प्रबंधक डा.वीणा शास्त्री ने कहा कि यदि अध्यापिकाएं सजग होंगी तो तदानुसार छात्र-छात्राओं में भी उत्साह दिखता है। प्रसन्नता है कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सजगता दिखाई देती है। प्रधानाचार्या नीलम बख्शी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्या डा.गीता जोशी, एमएम पीजी कॉलेज की निदेशिका डा.अल्पना शर्मा एवं एडवोकेट मुनीश भारद्वाज भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी बहुत उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर ऋतु सिंह,राखी राणा,विनीत अग्रवाल,शिवानी जोशी,राहुल कश्यप,शिवानी गौड,मोहित वर्मा, टीना शर्मा,गीतांजली जोशी,अरुण कुमार,दीपा पुनिया, शमिता तिवारी,प्रिया भारद्वाज,सीमा रानी,रूचि गुप्ता,अलीशा कोचर,शीतल रावत,चरणजीत कौर,हनी गुप्ता,खुशबू गुप्ता,इन्द्रेश गौड़,मनीषा आहूजा,ममता बोहरा,वर्णिका चैहान,अर्चना त्रिपाठी,धीरज धीमान,पूजा मिश्रा,सारिका गुप्ता, शालिनी राणा, आदि मौजूद रहे।