तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने दो दर्जन से अधिक वाहनों का किया चालान
हरिद्वार। परिवहन विभाग और तहसील हरिद्वार की टीम ने तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में शहर के व्यस्ततम चैराहा चंद्राचार्य चैक, भगत सिंह चैक और भेल सेक्टर-दो में यातायात नियमों का पालन न करने वाले दोपहिया और चैपाइयां 2 दर्जन से अधिक वाहन चालकों के चालान किए। इस दौरान पांच वाहनों को सीज भी किया गया। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान भी चलाया था। शनिवार को तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग करने वाले तथा अन्य सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 25 वाहन चालकों का चालान किया,जबकि पांच वाहनों को सीज भी किया गया। टीम में तहसीलदार के अलावा पदाधिकारी वरना सैनी परिवर्तन प्रवेश सुरेंद्र अनिल कुलदीप आदि मौजूद रहे ।