प्रेरणादायी है नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जीवन-आदेश चैहान

 हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित जूर्स कंट्री सोसाइटी में स्थापित की गयी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 16 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने किया। विधायक आदेश चैहान ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। युवाओं को उनसे सीख लेते हुए देश हित के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चिरंजीव एवं जिला संघचालक कुंवर रोहिताश्व सिंह ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उद्योगपति एवं जर्स कंट्री के संस्थापक यूसी जैन ने कहा कि भारत को आजाद कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अविस्मरणीय योगदान रहा। इस दौरान देशभक्ति पर आधारित भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर आधारित नाट्य ने सभी को देशभक्ति की भावना से विभोर कर दिया। कार्यक्रम में मोहन श्रीवास्तव, गुलशन भाटिया,शशि भूषण,संजय कपूर, अरविंद सिंघल,नवीन चुग,अभिषेक अरोड़ा, दीपक गर्ग, शशांक मित्तल,सुनील मंदरा, राजेश यादव, ऋषि शर्मा, प्रवीण खुराना, संजीव सेठी, चंद्रदीप चैहान, मधु चुग, शुभ्रा चैहान, प्राची टंडन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। संचालन सारिका मित्तल एवं  संगीता मदान ने किया।