स्वामी प्रसाद मौर्य को पागलखाने भेजा जाए-स्वामी गर्व गिरी
हरिद्वार। रामचरित्र मानस और साधु संतों पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर संत समाज का रोष कम नहीं हो रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम न्यास श्यामपुर कांगड़ी के परमाध्यक्ष जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी फरसे वाले बाबा महाराज ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मार्य का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया। उसके बाद साधु-संतों पर उंगली उठाई है। ऐसे व्यक्ति को पागल खाने भेजना चाहिए। साथ ही सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। जिससे कोई भी व्यक्ति सनातन धर्म के प्रति अमार्यादित बयानबाजी ना कर सके। बाबा गर्व गिरी महाराज ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म के प्रति अमर्यादित टिप्पणीयों से लगता है कि वे दूसरे धर्मों से प्रेरित होकर बयानबाजी कर रहे हैं या फिर किसी लालल के वशीभूत ऐसा बोल रहे हैं। सनातन परंपरा पर दिए जा रहे उनके विवादित बयान उनके लिए हानिकारक होंगे। बाबा गर्व गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा। सनातन धर्म संस्कृति को हानि पहुंचाने का प्रयास कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को संत समाज से क्षमा याचना करनी चाहिए। सनातन धर्म उदार धर्म है, यदि वे क्षमा याचना करते हैं तो संत समाज उन्हें क्षमा कर देगा। यदि वे क्षमा याचना नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराकर कानून के माध्यम से सबक सिखाया जाएगा।