जेसीबी लेकर मकान तोड़ने पहुंचे तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


हरिद्वार। जमीन कब्जाने की नीयत से जेसीबी लेकर मकान तोड़ने पहुंचे तीन लोगों को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिवपुरी जगजीतपुर निवासी अमरजीत सिंह पुत्र यशपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया निवासी जगजीतपुर कनखल,उपदेश चैधरी पुत्र स्व.रामसिंह निवासी मवाना मेरठ उ.प्र.हाल पता 36 आनन्दमयीपुरम कनखल व जेसीबी चालक मनोज पुत्र रामकुमार निवासी सज्जनपुर कांगडी थाना श्यामपुर पर जगजीतपुर स्थित जमीन पर बने निर्माण को तोडने, रोकने पर गाली गलौच कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने व जेसीबी चढाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम सहित संबंधित धाराओं मे मुकद्मा दर्ज तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जेसीबी को भी कब्जे में ले लिया गया है। मामले की विवचेना सीओ सिटी मनोज ठाकुर कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपित प्रापर्टी कारोबार से जुड़ें हैं।