हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा है कि हरिद्वार तीर्थ की मर्यादा बनाए रखने के लिए संत समाज को आगे आना होगा। प्रैस को जारी बयान में चरणजीत पाहवा ने कहा कि हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है। लेकिन हरिद्वार की मर्यादा तार तार हो रही है। हरिद्वार तीर्थ स्थल के बजाए पर्यटक स्थल बनकर रह गया है। मां गंगा का खुलेआम अपमान किया जा रहा है। शहर में नशे का कारोबार गली गली में हो रहा है। अंग्रेजों के शासन काल में भी धर्म नगरी की मर्यादाओं का पालन होता था। लेकिन आज धर्मनगरी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उत्तराखंड में समस्त देवी देवता निवास करते हैं। लेकिन प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। मां गंगा, गौमाता सुरक्षित नहीं है। इतिहास गवाह है कि सड़कों पर संघर्ष करने से ही सफलता मिलती है। यदि संत समाज सड़कों पर आ जाए तो हरिद्वार स्वर्ग बन जाएगा।
हरिद्वार तीर्थ की मर्यादा बनाए रखने के लिए आगे आए संत समाज-चरणजीत पाहवा