चार बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार सहारनपुर के रहने वाले हैं सभी बदमाश
हरिद्वार। सिडकुल स्थित फाईन ओटोमेटिव कम्पनी में हुई 40 लाख की डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीन फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से कंपनी से लूटा गया सामान, तमंचा, कारतूस, चाकू सरिया, रॉड, रेहड़ा व 2 मोटर साइकिल बरामद की हैं। एसएसपी ने टीम वर्क की सराहना करते हुए 10 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है। डकैती डालने वाले सभी बदमाश यूपी के सहारनपुर जनपद के गंगोह के रहने वाले हैं। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 7/8 जनवरी की रात अज्ञात बदमाश सिड़कुल स्थित फाईन ओटोमेटिव कम्पनी में घुसकर 4 गार्डों को मारपीट कर तथा हथियारों के बल पर बन्दी बनाकर करीब 40 लाख रुपये के एल्युमिनियम रेडियेटर एवं एल्युमिनियम का अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। कंपनी प्रबंधन की और से मुकद्मा दर्ज कराने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व सीआईयू टीमों का गठन किया गया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आसिफ उर्फ पुष्पा तथा फरमान को तमंचा, कारतूस व चाकू के गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों के डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार करने पर उनकी निशानदेही पर आसिफ के कबाड़ गोदाम पर छापेमारी कर गुड्डू और अमजद को गिरफ्तार कर कम्पनी से लूटा गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अन्य बदमाश फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। फरमान थाना सिड़कुल में दर्ज चोरी एवं नकबजनी के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। गुलफाम भी हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। अन्य बदमाशों के आपराधिक इतिहास की पुलिस जानकारी जुटा रही है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने बाकायदा रेकी कर डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह एवं एसपी क्राईम रेखा यादव भी मौजूद रहे।
गिरफ्तार आरोपी- आसिफ उर्फ पुष्पा पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर यूपी हाल निवासी इस्लाम टैंट वाले का कमरा अहबाबनगर कोतवाली ज्वालापुर, गुड्डू पुत्र नवाब निवासी किरायेदार रसूलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर स्थाई निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर यूपी,अमजद पुत्र सलीम उर्फ कालू निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर यूपी हाल निवासी कल्लू ठेकेदार का मकान अहबाबनगर ज्वालापुर व फरमान पुत्र महबूब उर्फ काला निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी।
फरार आरोपी-गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोएब पुत्र शाहीन उर्फ दद्दू, मोहसिन पुत्र निसार निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी।
पुलिस टीम- थानाध्यक्ष सिडकुल रमेश तनवार,इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल पुलिस लाईन, एसएसआई शहजाद अली,एसआई विकास रावत,एसआई बलवन्त सिह, हेड कांस्टेबडल सुनील सैनी, कांस्टेबल चन्द्रमोहन, सतेन्द्र, गजेन्द्र, दीपक दानू, करम सिंह,राकेश तिवारी, कांस्टेबल चालक निलय यादव तथा सीआईयू कांस्टेबल उमेश व नरेन्द्र शामिल रहे।