भगवान श्रीराम के प्रति अनग्र्रल टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करे सरकार-स्वामी कैलाशानंद गिरी


 हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर एवं श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान राम ने हमेशा मर्यादाओं का पालन किया। इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम कहा गया। भगवान राम के चरित्र पर किसी भी प्रकार आक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म संस्कृति के आदर्श महापुरूषों के प्रति किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से पूर्व धर्मग्रन्थों का गहराई से अध्ययन करें और विद्वान संतजनों से ज्ञान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शो और उनकी मर्यादाओं का पूरी दुनिया पालन करती है। भगवान राम जैसे आदर्श महापूुरूष के प्रति अनर्गल टिप्पणी और भारत की अस्मिता और प्रभुता से मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि धर्म के प्रति नकारात्मक सोच व धर्मस्थलों को पर्यटन स्थल समझने के चलते ही निरंतर आपदाएं आ रही हैं। वर्ष 2013 में आयी आपदा व अब जोशीमठ आपदा भी इसी का नजीता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सनातन धर्म के आध्यात्मिक गं्रथों और संत महापुरूषों द्वारा प्रदत्त ज्ञान व शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए धर्मस्थलों की मर्यादाओं का सम्मान करें। धर्मस्थलो को पिकनिक स्पाॅट ना बनाएं। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानन्द ब्रह्मचारी, महंत लालबाबा, पंडित पवनदत्त शर्मा, रजनी रावत आदि मौजूद रहे।