अध्यात्म चेतना संघ ने किया गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम का अभिनन्दन


 हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ ने अमिश्रान गली ज्वालापुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर श्रीगंगा सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन गौतम को शाल ओढ़ाकर,फूलमाला पहनाकर  तथा अभिनन्दन पत्र भेंटकर सम्मानित किया। नितिन गौतम अध्यात्म चेतना संघ के भी अध्यक्ष हैं। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के रानीपुर मंडल अध्यक्ष पद मनोज श्रोत्रिय का भी स्वागत किया गया। अध्यात्म चेतना संघ के संस्थापक एवं संचालक आचार्य करुणेश मिश्र ने कहा कि नितिन गौतम आज जिस गंगा सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। उस पद को बड़े-बड़े विद्वानों ने संभाला है। गंगा सभा अपने आप में एक विश्व प्रसिद्ध संस्था है। कार्यक्रम व संस्था के संयोजक ब्रजेश शर्मा ने कहा कि, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष का पद बहुत जिम्मेदारी व सेवा की मांग करता है। हरिद्वार में महाकुम्भ और अर्धकुम्भ ही नहीं,बल्कि वर्षभर लाखों तीर्थयात्री गंगास्नान के लिये आते है, तब इस पद का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। अधिवक्ता और शिक्षाविद् विजेन्द्र पालीवाल ने आशा व्यक्त की कि नितिन गौतम के नेतृत्व में श्रीगंगासभा हर की पैड़ी तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं की ओर ज्यादा ध्यान देंगे। चेतना पथ के सम्पादक व अध्यात्म चेतना संघ के प्रतियोगिता प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने आशा व्यक्त की कि नितिन गौतम के नेतृत्व में हर की पैड़ी तथा अन्य घाटों पर श्रीगंगाजी को पूर्णतः प्रदूषण मुक्त करने और मान-मर्यादा को भंग करने वाले मद्यपान तथा अश्लील हरकतों के कृत्यों पर रोक लगाने हेतु कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हर की पैड़ी एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आस्था का केन्द्र है। संस्कार भारती के महेश चन्द्र काला ने भी नितिन गौतम को अध्यक्ष पद संभालने पर बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत कवियित्री कंचन प्रभा गौतम की स्वरचित सरस्वती वंदना मेरे कंठ में जो भी स्वर है, वो तेरा वरदान है माँ तथा कवि देवेन्द्र मिश्र के स्वागत गीत से हुई। गंगासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन गौतम ने इस अवसर पर गंगा भक्तों से आह्वान किया कि उन्हें माँ गंगा को अपने सामान्य अभिवादन में शामिल करना चाहिये, जैसे मथुरा वृंदावन में राधे-राधे और माता वैष्णो देवी में जय माता की को किया है। उन्होंने कहा कि गंगाजल और तुलसीदल के सेवन से मुझे जो एक अवसर मिला है, इससे मुझे और अधिक सजगता और मेहनत से कार्य करने की जो प्रेरणा व शक्ति मिली है,उससे मैं सबकी आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ताराचन्द विरमानी,डा.संध्या शर्मा,भूपेन्द्र कुमार गौड़,अर्चना वर्मा,नेहा मलिक,जितेन्द्र मिश्रा,रश्मि धीमान,अशोक कुमार गुप्ता, अधिवक्ता ललित मिगलानी, उपमा मिश्र, प्रदीप सिखौला आदि शामिल रहे।