मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन
हरिद्वार। शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में जगजीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र सरकार परेशान है। केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है। जिस तरह सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गयी है। केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं और जांच एजेंसी का दुरूपयोग कर रही है। आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और मनीष सिसोदिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए क्रांतिकारी सुधारों से घबराकर केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को टारगेट कर जेल भेजने का काम कर रही है। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। भाजपा के इशारे पर विपक्षी नेताओं को टारगेट कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है। जिस तरह एमसीडी में आप का पूर्ण बहुमत होने के बाद भी भाजपा द्वारा षड्यंत्र रचा गया। उसे पूरे देश ने देखा है। मनीष सिसोदिया को फर्जी मुकदमे में फंसा कर भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करने का प्रयास कर रही है। लेकिन भाजपा के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरा पूरे देश ने देख लिया है। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि अदानी मामले में केंद्र सरकार कोई जांच नहीं करवाती। लेकिन शिक्षा क्रांति में इतिहास रचने वाले मनीष सिसोदिया को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया जाता है। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलनों से निकली हुई पार्टी है। पूरी पार्टी एकजुट है और अपने नेता के साथ खड़ी है। मनीष सिसोदिया की रिहाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनिल सती, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजू नारंग,कुर्बान अली,संगठन महासचिव नवीन मारिया, गीता देवी, आशीष गौड अंकुर बागड़ी, संदीप कुमार, महावीर कंडवाल, किरण कुमार दुबे, भरत कुमार,शाहीन अशरफ, प्रवीण कुमार,यशपाल चौहान, एडवोकेट सचिन बेदी,रेखा देवी, शाहरुख, संदीप नरवाल,सोनू,विशाल सैनी,संजय गौतम,आशीष बालियान,अंकित मिश्रा,संगम कुमार, अनूप जोशी,मनोज,सलमान मलिक,सत्येंद्र सिंह,रोशन कांगड़ी,शिशुपाल सिंह नेगी,अनुज पाल, शकील,प्रवीण चौधरी,अमित सिंघानिया,दीप्ति चौहान, आकाश चौहान, अजय मुखिया, सतेंद्र कुमार, अमनदीप, शिवकुमार, मानिक गिरी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।