स्वच्छता सर्वेक्षण में योगदान के लिए संजय चोपड़ा किए गए सम्मानित
हरिद्वार। स्वच्छता सर्वेक्षण में उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को रविवार को मेयर अनिता शर्मा,जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय,मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती,रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंडी समिति चेयरमैन संजय चोपड़ा को भी प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से आम जनता में स्वच्छता अभियान के प्रति जन जागरण किया जाना नगर निगम की सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता संबंधी आयोजन निरंतर किए जाने चाहिए। हरिद्वार धार्मिक नगर है। देश दुनिया से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। इससे हरिद्वार आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं पर भी गहरा असर होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को गंगा संरक्षण के लिए बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। इस संबंध में नीति निर्धारित कर कानूनी रूप से कार्य किए जाने चाहिए। जिससे गंगा प्रदूषण पर पूरी तरह रोक लग सके।