भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का करें कार्य

 


हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी कनखल मंडल की कार्यसमिति की बैठक कनखल स्थित संतोषी माता आश्रम में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं शहर विधायक मदन कौशिक एवं पूर्व मुखमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हुये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य सर्वप्रथम संगठन के कार्य और विचारधारा को घर तक घर-घर पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव एवं नगर निगम चुनाव को देखते हुए हम सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसनी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की जाने वाली सभी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने मंडल और मोर्चा के सभी अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर मंडल कार्यसमिति में मुख्य वक्ता जिला महामंत्री आशु चौधरी ने आगामी रणनीति पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल महामंत्री अभिषेक शर्मा,महामंत्री मनीष गुप्ता,प्रशांत शर्मा,मुकुल पाराशर,जगजीवन राय,मनोज शर्मा,लव शर्मा,राजकुमार,ममता सैनी ,मीनाक्षी मित्तल,छवि पंत,कपिल बालियान,राघव गुप्ता,अजय, शिवा चौहान, पुष्पेंद्र जोशी,गिरीश नाश्वा,मयंक गुप्ता,अखिलेश पवार,अमित गुप्ता,प्रशांत सैनी,शुभम,सचिन अग्रवाल, एकता गुप्ता सुनील अग्रवाल,परविंदर गिल,गौरव बग्गा,नितिन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।