श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े ने दी वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि
हरिद्वार। वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथ्ी पर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के विद्यार्थियों ने अमरापुर घाट पर ंगंगा मे पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अखाड़े के विद्यार्थियों ने शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों का देश सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अंतिम सांस तक संघर्ष किया लेकिन अंग्रेज सरकार के सामने कभी नहीं झुके। वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथी पर सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों की वीरगाथाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। जिससे युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके। श्रद्धांजलि देने वालों में यशपाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, इस्मित कौशिक, अर्णव शर्मा, अध्ययन शर्मा, विष्णु गौर, धीरज चौधरी आदि शामिल रहे।