डा.कामाख्या कुमार योगा एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित

 


हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा.कामाख्या कुमार को योगा एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग संगोष्ठी में उन्हें योगा एकेडमिक अवार्ड दिया गया। विवि के प्राध्यापकों,शिक्षणेत्तमर कर्मचारियों और उनके परिचितों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया था,जिसमें कई नामचीन हस्तियों ने प्रतिभाग किया। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा.कामाख्या कुमार ने भी संगोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए अपने अनुभव साझा किए। डा.कामाख्या कुमार को 20 वर्ष के अध्यापन के अनुभव साथ 14 पुस्तकों का प्रकाशन एवं लगभग 100 शोध पत्रों का प्रकाशन तथा 700 से अधिक साईटेशन व योग के क्षेत्र में अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए योगा एकेडमिक अवॉर्ड से संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र शास्त्री ने सम्मानित किया। डा.कामाख्या कुमार ने अवार्ड मिलने पर कुलपति और कॉलेज प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि वह योग के प्रचार प्रसार को लेकर पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।