दक्ष मंदिर और सतीघाट को कॉरीडोर योजना में शामिल करने की मांग

 


हरिद्वार। पुण्यदायी अभियान सेवा समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दक्ष मंदिर और सतीघाट को भी कॉरिडोर योजना में शामिल करने की मांग की है। समिति की और से मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में ज्ञापन भेजा गया है। पुण्यदायी अभियान सेवा समिति के प्रभारी रविंद्र गोयल ने बताया कि हरकी पैड़ी के अलावा दक्ष मंदिर और सतीघाट को भी कॉरिडोर योजना में सम्मिलित किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कनखल में दक्ष मंदिर और और प्रमुख स्थान सतीघाट प्रमुख स्थान हैं। दक्ष मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा सतीघाट पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के लिए रोजाना आते हैं। सतीघाट के समीप ही गुरूद्वारा भी है। जिसमें बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु आते हैं। इसलिए दक्ष मंदिर और सतीघाट को भी कॉरीडोर योजना में शामिल किया जाना चाहिए। कॉरीडोर बनने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि योजना में स्थानीय व्यापारियों, तीर्थ पुरोहितों एवं अन्य संबंधित लोगों के हितों का ध्यान रखा जाये। ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष बीके मेहता, मन्त्री आनन्द प्रकाश टुटेजा, कोषाध्यक्ष यशपाल विजन, मंत्री जानकी प्रसाद, अवनीश गोयल, रवि दत्त शर्मा, अशोक गुप्ता आदि शामिल रहे।