सट्टे की खाईबाड़ी करते व अवैध रूप से शराब बेचते दो दबोचे


 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी और अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे कुर्बान पुत्र इसरायल निवासी कैथवाडा ज्वालापुर को सट्टा पर्ची,पैन व 1250 रूपए की नकदी के साथ गिरफ्तार गया। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अलावा अवैध रूप से शराब बेच रहे जीशान पुत्र मोवीन निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 52 पव्वे बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल नरेंद्र राणा,राजेश बिष्ट,रोहित कुमार व वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।