धूमधाम से मनाया गया किडजी स्कूल का वार्षिकोत्सव

 


हरिद्वार। कनखल स्थित किडजी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूल के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मौजूद अतिथीयों व अभिभावकों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मनित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी कुंवर रोहिताश्व कुंवर, विशिष्ठ अतिथी देशराज शर्मा, प्रो.डा.प्रेमचंद शास्त्री, ओडी शर्मा, टीकम, बीडी शर्मा, डीके शर्मा, लोकेश शर्मा, स्कूल की प्रिंसीपल प्रियंका शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथी रोहिताश्व कुंवर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बालपन में मिली व शिक्षा व संस्कार बच्चों का भविष्य तय करते हैं। किडजी स्कूल द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार दिया जाना सराहनीय है। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रिंसीपल प्रियंका शर्मा ने स्कूल की भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूल को जल्द ही आठवीं तक अपग्रेड किया जाएगा। स्कूल का प्रयास है कि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और बड़े होने पर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश की प्रगति में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में कक्षा एक के श्रेयशी, वर्चस्वी, खुशबू, दक्षिता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वाले सीनियर केजी व क्लास एक के ईशान, नवीन, विष्णु, मानस ने देवा श्री गणेशा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्ले क्लास के अर्णव, युग, भव्या, वेदांत,ऋतिशा,ब्रिटी,युवान,आरोही,कुबेर,अथर्वा ने हैप्पी गीत पर नृत्य किया। प्ले ग्रुप के देवांशी, अनायशा, सांवी, पार्थ,केशव,कृष्णम, तनुष, श्रेयांशी,गंतव्य,वियान,आराध्या ने जुंबा डांस पर शानदार प्रस्तुति दी। क्लास एक के विष्णु ने भाषण प्रस्तुति किया। नर्सरी कक्षा के नवधा, आद्विक, युवांश,आयुष्मान,शुभंकर,सिमरन, कार्तिकेय, आस्विक गुप्ता ‘इतनी सी हंसी‘ गीत प्रस्तुत किया। पश्चिमी फ्रेंडशिप मैशअप गीत पर नर्सरी क्लास के अवनी, आराध्या, अद्विक चौहान, हृधान,आयुषी, रुद्रांश,राध्या ने प्रस्तुति दी। सीनियर केजी व जूनियर केजी और कक्षा एक के नवीन,विष्णु,ईशान,कृष्ण,अरुष,रिहान, वर्णित,मानस,रक्षित, अद्विक,कनिष्क ने देशभक्ति गीत आसी फौजी पुत्त इंडिया वाले‘ प्रस्तुत किया। सार्थक सारस्वत ने तबला वादन व कीबोर्ड पर देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा एक व सीनियर केजी के ईशान, सांवि, विष्णु, श्रेयषी,नवीन,वर्चश्वी ने गढ़वाली गीत प्रस्तुत किया। कक्षा एक के ईशान ने भाषण के जरिए होली के धार्मिक व सांस्कृति महत्व से अवगत कराया।