विश्वशांति का मार्ग प्रशस्त करेगी मां दक्षिण काली-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी
हरिद्वार। नवरात्र संपन्न होने के पश्चात निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में विश्वशांति के लिए श्री दक्षिण काली मंदिर में विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया है। स्वामी कैलशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अनुष्ठान के फलस्वरूप और मां दक्षिण काली की कृपा से विश्व में व्याप्त अशांति का वातावरण दूर होगा और कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि श्री दक्षिण काली मंदिर में साक्षात रूप से विराजमान मां दक्षिण काली के दर्शन मात्र से ही भक्तों सदैव भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मां दक्षिण काली कृपा से भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि विश्वशांति के लिए किए जा रहे अनुष्ठान का समापन 6 अप्रैल को होगा। इस दौरान स्वामी अवंतिकानन्द ब्रह्मचारी,स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, आचार्य पवनदत्त मिश्र, प्रमोद पांडे,लाल बाबा,मुख्य पुजारी स्वामी विवेकानंद, सुधीर पांडे सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।