छठी जिला क्रिकेट लीग सैनी अकैडमी, वीर शौर्य, वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीते मैच

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित छठी जिला सीनियर क्रिकेट लीग के पांचवे दिन प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर सैनी क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने 42.2 ओवर में 173 रन बनाए। जिसमें सूर्यांश ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी ने बिना विकेट गवाए 25 ओवरों  में 174 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता लिया। दूसरा मैच वीर  शौर्य क्रिकेट एकेडमी व रोज लाइंस क्रिकेट एकेडमी के मध्य जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जिसमें वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 10 विकेट से जीत हासिल की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लाइंस की टीम ने 21.3 ओवर में 83 रन बनाए। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हसन अख्तर ने 3, अंकित कुमार व विशाल चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। 84 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने बिना विकेट गंवाए 10 विकेट से जीत हासिल की। तीसरा मैच जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 44 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए। जिसमें अजय कुमार ने 48, अमोल ने 44 व वैभव रणकोटी ने 30 रन का योगदान दिया। वीजी स्पोर्ट्स अकेडमी ने 41.5 ओवर मे बनाकर 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें  उत्सव राय 37, शुभम पंडित 36, मंथन त्यागी व चिराग सैनी ने 28-28 रन बनाए। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से कार्तिक दीक्षित, वंश राठौर व हिमांशु ने एक एक विकेट लियां योगेश कुमार, स्वतंत्र चौहान, मनजीत कुमार, गौरव, दीपक कश्यप व शिवजी सिंह ने अंपायर एवं अश्वनी कुमार मौर्या, अंशुल बिष्ट व सूरज कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभायी।