मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया


 हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन लूटकर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। बीती 20 फरवरी को शिवालिक नगर निवासी महिला ने अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाइल फोन लूट लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी इमरान हुसैन को रेगुलेटर पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल कर्मसिंह व दिगपाल राणा शामिल रहे। दूसरी और थाना कनखल पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। किशनपुर तिराहा से गिरफ्तार किए गए आरोपी अमर कुमार पुत्र स्वर्गीय राकेश चंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।