एसएसपी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले एनडीपीएस के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार
हरिद्वार। एसएसपी के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले एनडीपीएस के आरोपी 10 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुछ दिन पूर्व सलमान निवासी पीरपुरा मंगलौर ने भीड़ के साथ एसएसपी अजय सिंह के साथ खिंचवाई गई फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया था। सलमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। अदालत से भी उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। नशे का धंधा करने के आरोपी द्वारा अपने साथ फोटो सोशल मीडिया पर डालने की हरकत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए 10 हजार का इनाम घोषित किया था। सलमान की तलाश में जुटी मंगलौर पुलिस ने उसे पीरपुरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसएचओ मनोज मैनवाल, एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई नवीन चौहान, हेड कांस्टेबल अशोक मलिक वह कांस्टेबल अरविंद शामिल रहे।