पुरानी बाइक खरीदने आया युवक बाइक लेकर फरार
हरिद्वार। पुरानी बाइक लेने के लिए पहुचे टपपेबाज ने ट्रायल का बहाना बनाकर बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित बाइक स्वामी ने आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सौरव निवासी सर्वप्रिय विहार कनखल एक वेबसाइट पर अपनी बाइक बेचने के लिए जानकारी व फोटो अपलोड की थी। वेबसाइट पर विज्ञापन देखकर एक युवक ने उसे फोन कर बाइक खरीदने की बात कही। कॉल कर रहे युवक ने बाइक देखने के लिए ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के पास बुलाया, जहां युवक अपने दोस्त के साथ बाइक लेकर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि बाइक खरीदने के लिए आए युवक ने पहले बाइक ट्रायल करने की बात कही। बाइक मालिक को अपने विश्वास में लेते हुए बाइक ट्रायल के लिए लेकर चला युवक देर तक नही लौटा तो पीड़ित ने आरोपी युवक के मोबाइल फोन पर फोन किया लेकिन मोबाईल फोन बंद मिला। जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी के अनुसार इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।