नटराज रामलीला कमेटी ने किया ध्वजारोहरण

 


हरिद्वार। रामनमवी के अवसर पर नटराज रामलीला कमेटी शिवालिक नगर भेल ने शिवालिक नगर के रामलीला मैंदान में ध्वजारोहण किया। नटराज रामलीला कमेटी के रविंद्र वशिष्ठ, अशोक उपाध्या ने बताया कि कमेटी की और से प्रतिवर्ष शिवालिक नगर में रामलीला का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल में रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष रामलीला आयोजन के लिए रामनवमी के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया है। शारदीय नवरात्रों के अवसर पर विधिव्त तरीके से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। ध्वजारोहण करने वालो में रव्रिद्र वशिष्ठ, मनीराम, अशोक उपाध्याय, कमल रोहेला, अशोक सिंह, आशीष पाठक, सतीश पाल, अरूण कुमार, हरज्ञान, राजकुमार, अश्वनी शर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, राजीव देशवाल, चौधरी बृजवीर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।