हरिद्वार। पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की एक बैठक ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,कॉलेज में राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी एस रावत की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन दिनेश लखेडा,प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड ने किया। जिसमे चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर निगम, आयुर्वेद, पीडब्लूडी के कर्मचारियों ने भाग लिया और सभी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रतिबद्ध हैं। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षनेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के एन भट्ट, समीर पांडेय, महिला उपाध्यक्ष सुनीता तिवारी, इंदर सिंह रावत ने कहा कि अगर जल्द ही हम पुरानी पेंशन के लिए गंभीर रूप से इससे नही जुड़े तो भविष्य में पुरानी पेंशन सपना बनकर रह जायेगी। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने कहा कि अगर अब भी एन पी एस लेने वाले कर्मचारी नही जागे तो भविष्य में पुरानी पेंशन बहाल होना नामुमकिन हो जायेगा इसलिये संघर्षरत रहना जरूरी है तभी कुछ फल प्राप्ति संभव है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपीएस रावत शिक्षा विभाग से कहा कि उत्तराखंड से लेकर देश के दूसरे कोने तक ओपीएस बहाली की आवाज उठानी चाहिये, आप जिस भी कार्यक्रम में जाएं चाहे विवाह समारोह ही क्योँ न हो पुरानी पेंशन बहाली की मांग होनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी एस रावत ने कहा कि 01मई को संसद मार्च होगा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आप सब अपने परिवार को लेकर दिल्ली संसद मार्च हेतु पहुँच कर पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार को मजबूर कर दें कि उन्हें2024 से पहले पुरानी पेंशन बहाल करनी पड़े उन्होंने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि जब तक हमारी पुरानी पेंशन बहाली नही हो जाती तब तक हम अपने परिवार सहित आंदोलनरत रहेंगे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपीएस रावत ने जिला हरिद्वार को मजबूत करने के लिए जिला पदाधिकारियों की घोषणा कीसंरक्षक जेपीचाहर,विनोद यादव जिला प्रभारी विवेक सैनी जिलाध्यक्ष नवीन सैनी जिला संयोजक अनिल सिंह नेगी,जिला उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, आशुतोष गैरोला,जिला महिला अध्यक्ष सुनीता तिवारी,जिला आई टी सेल प्रभारी अमित लाम्बा यही पदाधिकारी जिला की कार्यकारिणी बनाकर संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली को मजबूत करेगी। बैठक में वीपीएस रावत,जेपी चाहर,के एन भट्ट,एस पी चमोली,प्रदीप मौर्य, छत्रपाल सिंह, अनिल नेगी,दिनेश लखेडा,इंदर सिंह रावत,अखिलेश शर्मा,रमेश चंद्र पंत,राजेन्द्र तेश्वर,राकेश भँवर,विवेक सैनी ,सुदेश सैनी,विनोद यादव,सुनीता तिवारी,बाला देवी,कुसुम, अंजुम,समीर पांडे,सुमंत पाल, सतीश,अमित लाम्बा,विनोद कश्यप,मनीष,अनिल कुमार,ताजबर सिंह नेगी,प्रवीण,सुरेंद्र सिंह, रामपाल,वीरेंद्र शर्मा,विजयानंद,जोगेंद्र यादव,योगेश,मनोज पोखरियाल,ज्योति नेगी, सचिन, शीशपाल, इत्यादि ने 01मई को दिल्ली संसद मार्च में भाग लेने की शपथ ली।