हरिद्वार। गंगा प्रेम हॉस्पिस एवं राजीव गाँधी कैंसर ससंथान दिल्ली के डाक्टरों द्वारा रविवार को कनखल स्थित हरिद्वार मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 57 मरीजों की निःशुल्क जांच हुई, जिस में 14 मरीजों में कैंसर पाया गया। रोटरी क्लब ऑफ रानीपुर की मदद से आयोजित कैंप में सबसे काम उम्र की मरीज 17वर्ष की तथा सबसे बड़े 89 वर्ष के थे। लक्सर, कनखल, ज्वालापुर,पिरान कलियर, रानी माजरा, सुभाष नगर, मायापुर, रूड़की से मरीज कैंसर जांच के लिए आये। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ हरमीत गोयल ने महिलाओं में सर्विक्स कैंसर से समय रहते बचाव के लिए पैप स्मीयर टेस्ट किया जिसकी रिपोर्ट भी मरीजों को निशुल्क प्राप्त होगी। कैंसर एवं आखिरी अवस्था के रोगियों को गंगा प्रेम हॉस्पिस के डॉ तरनजीत सिंह ने परामर्श दिया। कान-नाक-गला रोग विषेषज्ञ डॉ गीतू अरोड़ा ने भी कैंसर रोगियों की जांच की। कई मरीजों में ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया और उन्हें इस के बारे में सचेत किया गया। कैंसर कैंप में रोटरी क्लब के सागर मनचंदा एवं मनमोहन चोपड़ा का विशेष योगदान रहा। गंगा प्रेम हॉस्पिस सामजिक कार्यकर्ता अंजिता नाथ,दुर्गेश बिजल्वाण,विधि कुकरेती,डॉ प्रदीप पैनुली,नर्स रेनू,शीतल,ललिता ने मरीजों की सेवा की और मार्गदर्शन किया।