हत्या के प्रयास में शामिल आरोपी चाकू समेत गिरफ्तार


 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्ज से हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूरनी खतीरपुर लक्सर निवासी सौरभ सैनी ने 15-20 युवको पर उसके भाई उमंग सैनी के साथ मारपीट और धारदार हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में मुकद्मा दर्ज कराया था। उमंग सैनी को गंभीर अवस्था में सीएमआई अस्पताल देहरादून में भर्ती करया गया है। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी युवक मिलकर लक्सर क्षेत्र में गैंग ऑपरेट कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से मारपीट की घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में खौफ फैला रहे हैं। एसएसपी अजय ंिसंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर प्रकरण में शामिल एक आरोपी दीपक कुमार उर्फ दीप गांधी पुत्र स्व.सुभाष निवासी ग्राम सोसायटी रोड राँयल पैलेस के पीछे वार्ड न.11 कोतवाली लक्सर को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही में भी जुट गयी है। पुलिस टीम में एसएसआई अंकुर शर्मा, कस्बा चौकी प्रभारी एसआई नीरज रावत व कांस्टेबल ध्वजवीर सिंह शामिल रहे।